सीवान में AIMIM के जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी को गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी है। अपराधियों ने आरिफ जमाल के पेट में एक गोली मारी थी। उसके बाद उन्हें सिवान के सदर अस्पताल से एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया, जहां उनकी इलाज के कर्म में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि फास्ट फूड के दुकान पर खड़े रहने के दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए आसानी से मौके से फरार हो गए। घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कुतुब छपरा गांव की है। कुतुबुद्दीन अहमद के पुत्र आरिफ जमाल हुसैनगंज के रहने वाले थे। जो की सीवान में AIMIM के जिला अध्यक्ष और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भी थे।
ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी के फोन रखने पर लगी रोक, पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई
घटना की जांच में जुटी पुलिस
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि आरिफ जमाल अपने फास्ट फूड के दुकान पर खड़े थे। तभी करीब तीन की संख्या में आए बाइक सवार अपराधियों ने आरिफ जमाल पर गोली चला दी। इस दौरान एक गोली आरिफ जमाल के पेट में जा लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल आरिफ जमाल को सदर अस्पताल लाया गया। जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर चले गए। इस दौरान आरिफ जमाल की मौ’त हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे घटना की जांच में जुटी हुई है।