पटना से अभी कि बड़ी खबर आ रही है, जहां पटना स्टेशन गोलंबर के पास ऑटो चालकों (Auto Drivers) ने देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पुतला दहन किया। इसके अलावा अपनी मांगों के समर्थन में नारे भी लगाए। ऑटो चालकों का कहना है सरकार उनकी जायज मांगो के बारे में विचार करें और इसपर जल्द कोई फैसला करें।
ऑटो चालकों की मांग
बता दें कि 1 अप्रैल से पटना में डीजल ऑटो के परिचालन पर सरकार ने पूर्ण रोक लगा दी है। वहीं सरकार के इस फैसले के बाद से ही ऑटो चालकों ने गुस्सा और विरोध दिखाना शुरू कर दिया है। एक तरफ जहां पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे है। वहीं सीएनजी के दामों में भी इजाफा हो रहा है। जिसके कारण ऑटो चालकों महंगाई कि भयंकर मार झेलनी पड़ रही है। ऐसी स्थिति में ऑटो चालकों का कहना है कि वह अपना गुजारा कैसे करेंगे। साथ ही चालकों ने मांग करते हुए कहा कि ईंधन के दामों को भी जीएसटी के दायरे में लाया जाए और सीएनजी के दामों में इजाफा ना किया जाए।