Ranchi: रांची पुलिस सरहुल और रामनवमी को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है। जहां सारी तैयारियां भी कर ली गई है। लोग शांतिपूर्ण ढंग से दोनों पर्व मनाए। इसके लिए राज्य पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। वही कल वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा ।
उपद्रव मचाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर
24 मार्च को झारखंड के सबसे महत्वपूर्ण पर्व सरहुल को लेकर पूरे शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। वही 30 मार्च को रामनवमी है। दोनों ही प्रमुख पर्व को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। एक तरफ जहां हर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ शहर के वैसे लोग जो शहर का माहौल खराब करते हैं और उपद्रव मचाते हैं। उन पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। जो राजधानी के माहौल को खराब करने की कोशिश की है। उन सभी पर नजर रखने के साथ-साथ 107 के तहत नोटिस भी भेजा जा रहा है।
इन रूट्स पर नहीं चलेंगी गाड़ियां
शोभा यात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट तय किया है। 24 मार्च को शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश सुबह 6:00 से रात 12:00 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान सभी बड़े वाहन राजधानी के बाहर रिंग रोड होकर अपने गंतव्य स्थान तक जाएंगे। सरहुल शोभायात्रा के दिन 1:00 बजे से सिरमटोली सरना स्थल की ओर और मेन रोड में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक, अपर बाजार से शहीद चौक, कमिश्नर चौक से चडरी तालाब , अल्बर्ट एक्का चौक से चर्च रोड से मेन रोड, वूल हाउस के पास से सर्जना चौक की तरफ, विष्णु सिनेमा मार्ग से पश्चिमी अपर बाजार से टैक्सी स्टैंड की ओर सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। राजेंद्र चौक से ओवरब्रिज, सुजाता चौक की ओर पटेल चौक से सिरमटोली चौक की ओर पिस्का मोर से न्यू मार्केट चौक असामान्य वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।