बिहार में दिवाली और छठ को लेकर ट्रेन में भीड़ को देखते हुए 75 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। जिसको लेकर बुधवार को रेलवे द्वारा घोषणा कर दी गई है। इन ट्रेनों के द्वारा कुल 1131 फेरे लगाए जाएंगे। ये ट्रेनें पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में पटना, गया, दानापुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर सहित बिहार के दर्जनभर स्टेशनों पर आएंगी-जाएंगी। नई दिल्ली, आनंद विहार, सिकंदराबाद, बेंगलुरू, मुबंई, पुणे, कोटा, उधना, अहमदाबाद आदि रेलवे स्टेशनों से बिहार के विभिन्न शहरों के लिए ये ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे के मुताबिक, इन स्पेशल ट्रेनों में 1 लाख 50 हजार बर्थ उपलब्ध कराई गई हैं।
इन ट्रेनों में पटना के लिए 18, दानापुर के लिए 17, बरौनी के लिए सात, मुजफ्फरपुर और दरभंगा के लिए चार-चार ट्रेनें चलेंगी। इनमें कई का परिचालन दिसंबर तक किया जाएगा। इसको लेकर सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि कई दर्जन और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की योजना बनाई जा रही है। जिसकी सूचना शीघ्र ही रेलवे द्वारा जारी की जाएगी। दूसरे क्षेत्रीय रेलों से खुलकर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली कुल 19 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन किया जा रहा है। इन स्पेशल ट्रेनों द्वारा कुल 222 फेरे लगाए जाएंगे।
भाजपा महिला मोर्चा ने सीएम नीतीश का किया पुतला दहन
पटना के लिए स्पेशल ट्रेनें
- 09417 अहमदाबाद पटना स्पेशल ट्रेन 11 दिसंबर तक हर सोमवार को अहमदाबाद से सुबह 9:00 बजे खुलेगी।
- 09447 अहमदाबाद पटना स्पेशल ट्रेन 8 नवंबर से अगली सूचना तक हर बुधवार को शाम 7:25 पर खुलेगी।
- 08439 पुरी पटना स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर तक हर शनिवार को पुरी से दोपहर 2:55 पर खुलेगी।
- 04066 आनंद विहार पटना स्पेशल 30 नवंबर तक सोमवार और गुरुवार को रात 11:00 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 4:00 बजे पटना पहुंचेगी।
- 04678 फिरोजाबाद पटना स्पेशल 8 नवंबर से 29 नवंबर तक हर बुधवार को दोपहर 1:25 पर खुलेगी, और शाम 5:00 बजे पटना पहुंचेगी।
- 03256 आनंद विहार पटना स्पेशल 24 नवंबर से 11 दिसंबर तक हर सोमवार और शुक्रवार को रात 11:30 बजे खुलेगी।
- 02392 आनंद विहार पटना स्पेशल 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक हर रविवार को रात 10:20 पर खुलेगी, और अगले दिन शाम 5:25 पर पटना पहुंचेगी।
- 03249 राजगीर पटना स्पेशल ट्रेन 8 नवंबर से अगली सूचना तक हर दिन शाम 3:10 पर राजगीर से खुलेगी, और शाम 6:20 पर पटना पहुंचेगी।
- 07255 हैदराबाद पटना स्पेशल 8 दिसंबर तक हर बुधवार और शुक्रवार को चलेगी।
- 07255 सिकंदराबाद पटना स्पेशल 8 दिसंबर तक हर बुधवार और शुक्रवार को खुलेगी इसके अलावा हावड़ा और आनंद बिहार सी स्पेशल ट्रेन पटना के लिए चल रही है।
मुजफ्फरपुर के लिए स्पेशल ट्रेनें
- 05284 आनंद विहार मुजफ्फरपुर 12 नवंबर से 19 नवंबर तक गुरुवार और रविवार को चलेगी।
- 01676 आनंद विहार मुजफ्फरपुर 30 नवंबर तक हर सोमवार और गुरुवार को चलेगी।
- 05274 आनंद विहार मुजफ्फरपुर 23 नवंबर से 10 दिसंबर गुरुवार और रविवार को चलेगी।
दरभंगा के लिए स्पेशल ट्रेनें
- 02570 नई दिल्ली दरभंगा 8 नवंबर से हर दिन अगली सूचना तक चलेगी।
- 09465 अहमदाबाद दरभंगा 10 नवंबर से हर शुक्रवार को चलेगी।
- 04012 नई दिल्ली दरभंगा 28 नवंबर तक मंगलवार व शुक्रवार को चलेगी।
- 05537 दौराई (अजमेर) दरभंगा 11 नवंबर से 9 दिसंबर तक हर शनिवार को चलेगी।
दानापुर के लिए स्पेशल ट्रेनें
- 03258 आनंद विहार दानापुर 27 नवंबर से 11 दिसंबर तक हर सोमवार को चलेगी।
- 03257 दानापुर से आनंद विहार 26 नवंबर से दिसंबर हर रविवार को चलेगी।
- 01409 एलटीटीई दानापुर 2 दिसंबर तक हफ्ते में चार दिन चलेगी।
- 06509 बेंगलुरु से दानापुर अगली सूचना तक हर मंगलवार को चलेगी।
- 07419 सिकंदराबाद दानापुर 25 नवंबर तक हर शनिवार को चलेगी।
- 03246 एसएमवी बेंगलुरु दानापुर 8 दिसंबर तक हर शुक्रवार को चलेगी।
- 03252 एसएमवी बेंगलुरु दानापुर 12 दिसंबर तक हर मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी।
इसके अलावा पुणे, कोटा से भी दानापुर के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी।