बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से आज प्रतिभा सम्मान समारोह समारोह का आयोजन किया गया। बिहर चैंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित समारोह में मैट्रिक और 10+2 में 85% से अधिक अंक प्राप्त किए मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही यूपीएससी, बीपीएससी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड एकाउंटेंसी, आईआईएम कैट, यूजीसी जेआरएफ जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल छात्रों को सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डेढ़ सौ से अधिक छात्रों को मेडल, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। टॉपर्स में खुशी जैन, आर्या कसेरा, माहिया महेश्वरी, ईहा पोद्दारा, गौरव सर्राफ, आयुष कुमार, डॉ. पंकज सर्राफ, मानव श्रेष्ठ, तुषर हिसारिया, नैना दहलान व प्रियांशी संथोलिया समेत अन्य शामिल थे।
जीवन में ज्ञान से बड़ा कोई मित्र नहीं
प्रतिभा सम्मान समारोह में आर्यभट ज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जीवन में ज्ञान से बड़ा कोई मित्र नहीं और शिक्षा से बड़ा कोई माध्यम नहीं। यह प्रतिभा समारोह ने यह साबित कर दिया। नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केसी सिन्हा ने कहा कि एक छात्र की सफलता दूसरे के प्रेरणा का काम करती है। ऐसे आयोजनों की समाज में सख्त जरुरत है। सिधु कान्हू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह ने कहा कि मारवाड़ी समाल मूलत: व्यवसाय के लिए जाना जाता था, परंतु समय के साथ इस समाज ने प्रत्येक क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है। बिहार सरकार में शिक्षा सलाहकार प्रो. एनके अग्रवाल ने कहा कि इस समाज के छात्रों ने इस वर्ष भी देश की सभी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में अपनी जगह बना कर स्वयं को साबित किया है।
युवा ही देश के भविष्य
इस अवसर पर विधान पार्षद ललन सर्राफ ने कहा कि समाज के युवा ही देश के भविष्य हैं। इस प्रकार के आयोजन समाज को नई दिशा देने का काम करते हैं। वहीं बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष युगल किशोर अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मारवाड़ी समाज अपने काम के साथ-साथ समाज सेवा के लिए सदैव समर्पित है। ओडिशा रेल हादसे में भी समाज ने पीड़ितों की हर तरह से सेवा की। कार्यक्रम के आयोजक आशीष आदर्श ने अतिथियों, छात्रों व उनके अभिभावकों का स्वागत किया। इस अवसर पर निर्मल कुमार झुनझुनवाला, रणदीप झुनझुनवाला, कमल नोपानी, विजय किशोरपुरिया, अमित अग्रवाल, मुकेश हिसारिया, राकेश बंसल, मधुसुदन टिबड़ेवाल, शशि गोयल, सुनील मोर, पवन सुरेका, विनोद तोदी, अमर कुमार दहलान, नंद किशोर अग्रवाल, वासुदेव सर्राफ, मातादीन अग्रवाल, मुकेश जैन, सदानंद अग्रवाल, मनीष सर्राफ, सुशील कनोडिया, अभिषेक जैन आदि उपस्थित रहे।