ईस्टर्न रेलवे के लखनऊ मंडल के बुढ़वल-सीतापुर खंड पर अलग अलग कार्यों के लिए बिहार-यूपी की 22 ट्रेपसें का परिचालन रद्द कर दिया गया है। दरअसल, बुढ़वल-सुढ़िया मऊ स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य को लेकर 15 अक्टूबर तक ट्रेनें रद्द हैं। जबकि 16 से 19 अक्टूबर तक प्री-नॉन इंटरलॉक एवं नॉन इंटरलॉक कार्य के कारण कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव हुआ है। इसमें कुल 22 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। जबकि 13 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। वहीं तीन ट्रेनें री-शिड्यूल की गई हैं। एर्नाकुलम से 13 अक्टूबर को चलने वाली 12522 एर्नाकुलम से 3 घंटा 30 मिनट, हावड़ा से 17 अक्टूबर को 13019 हावड़ा-काठगोदाम हावड़ा से 2 घंटे व लालगढ़ से 17 को चलने वाली 15910 ट्रेन 1 घंटा 30 मिनट री-शिड्यूल कर चलेंगी।
- अमृतसर से 11 एवं 18 अक्टूबर को चलनेवाली 04654 अमृतसर -न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी।
- न्यू जलपाईगुड़ी से 13 व 20 को चलनेवाली 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी।
- सहरसा से 15 अक्टूबर को चलनेवाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस।
- अमृतसर से 16 अक्टूबर को चलनेवाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस।
- आनन्द विहार टर्मिनल से 14 व 16 अक्टूबर को चलनेवाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस।
- बापूधाम मोतिहारी से 15 व 17 अक्टूबर को चलनेवाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस।
- कटिहार से 14 अक्टूबर को चलनेवाली 05734 कटिहार-अमृतसर विशेष गाड़ी।
- अमृतसर से 16 अक्टूबर को चलनेवाली 05733 अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी।
- आनन्द विहार टर्मिनल से 12 एवं 19 अक्टूबर को चलनेवाली 15530 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा एक्सप्रेस।
- सहरसा से 11 व 18 अक्टूबर को चलनेवाली 15529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस।
- लखनऊ जं. से 16 से 18 अक्टूबर तक चलनेवाली 12530 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस।
- पाटलीपुत्र से 16 से 18 अक्टूबर, 2023 तक चलनेवाली 12529 पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस
- अमृतसर से 18 अक्टूबर को चलनेवाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस।
- सहरसा से 19 अक्टूबर को चलनेवाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस।
- न्यू जलपाईगुड़ी से 18 अक्टूबर को12407 अमृतसर एक्सप्रेस।
- अमृतसर से 13 को 12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी ।
- अमृतसर से 18 अक्टूबर को 14604 अमृतसर-सहरसा ।
- सहरसा से 20 अक्टूबर को 14603 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided