बाबा बागेश्वर के बिहार आगमन को लेकर छिड़ा सियासी रार बढ़ता ही जा रहा है। राजद नेताओं की तरफ से बाबा बागेश्वर को लेकर बयानी मोर्चा खोल दिया गया है। खास कर लालू यादव के बड़े लाल और बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव ने तो बकायदा ऐलान किया है कि वो बाबा बागेश्वर का विरोध करेंगे। इसके लिए वो अपने संगठन DSS को भी तैयार कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले 15 लोगों को ट्रेनिंग देते दिखे थे। इसका एक वीडियो भी जारी किया गया था। वही अब इन लोगों की संख्या 50 हो गई है। आज तेजप्रताप यादव के आवास से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें 50 लोग ट्रेनिंग करते दिख रहे हैं।
“बागेश्वर बाबा के लोग मांग रहे माफी“
बीते दिन को तेजप्रता[प यादव ने बड़ा दावा किया था। उन्होंने कहा कि बागेश्वर बाबा 10 दिनों से रोज़ अपने आदमी को माफी मांगने के लिए भेज रहा है। जिसका वीडियो भी जल्द जारी करूँगा। साथ ही ये भी कहा कि बागेश्वर बाबा डरपोक है और देशद्रोही है क्योंकि वह हिंदू मुस्लिम को लड़ा रहा है। यह बाबा लोग देश तोड़ने के लिए आए हैं, जोड़ने के लिए नहीं आए। बता दें कि इससे पहले उन्होंने कहा था कि बागेश्वर वाले बाबा भूल गए हैं कि बिहार में किसकी सरकार है।
13 मई से 17 मई तक होनी है कथा
बता दें कि बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पटना से करीब 25 किलोमीटर दूर नौबतपुर में कथा होने जा रही है। वे नौबतपुर के तरेत गांव स्थित भगवान राघवेंद्र की धरती पर 13 से 17 मई तक अपना दरबार लगायेंगे। कहा जा रहा है कि उनकी कथा में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ सकती है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। चाहे भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने वाला बयान हो गया फिर साईं बाबा पर गीदड़ वाला बयान।