क्रिसमस और नए साल को लेकर बिहार से दूसरे शहरों के लिए हवाई सफर महंगा हो गया है। फ्लाइट का किराया 33 हजार रुपए तक तक पहुंच गया है। हालांकि ऐसा दरभंगा एयरपोर्ट से हुआ है। यहां से सफर करने के लिए 18 हजार से 33 हजार तक किराया चुकाना पड़ रहा। दरभंगा से अहमदाबाद (स्पाइसजेट) 25 दिसंबर को किराया 28030 रुपए, 26 दिसंबर को 17320 रुपए, 27 दिसंबर को 13644 रुपए, 28 दिसंबर को 20154 रुपए हो चुका है।
दरभंगा से बड़े शहरों का मौजूदा किराया
दरभंगा से हैदराबाद (स्पाइसजेट) 25 दिसंबर को 33122 रुपए, 26 दिसंबर को 19210 रुपए, 27 दिसंबर को 13172 रुपए, 28 दिसंबर को 21310 रुपए। दरभंगा से कोलकाता (स्पाइसजेट) 25 दिसंबर को 28450 रुपए, 26 दिसंबर को 17740 रुपए, 27 दिसंबर को 14064 रुपए, 28 दिसंबर को 22780 रुपए लिया जा रहा।
महानगरों के लिए किराया
दरभंगा से मुंबई (स्पाइसजेट) 25 दिसंबर को 14432 रुपए, 26 दिसंबर को 11386 रुपए, 27 दिसंबर को 9812 रुपए, 28 दिसंबर को 8656 रुपए, दरभंगा से दिल्ली (स्पाइसजेट)
25 दिसंबर को 19944 रुपए, 26 दिसंबर को 9232 रुपए, 27 दिसंबर को 5560 रुपए, 28 दिसंबर को 13434 रुपए, दरभंगा से चेन्नई (स्पाइसजेट) 25 दिसंबर को 18595 रुपए, 26 दिसंबर को 15287 रुपए, 27 दिसंबर को 13083 रुपए, 28 दिसंबर को 12295 रुपए, दरभंगा से बेंगलुरु (स्पाइसजेट) 25 दिसंबर को 13960 रुपए, 26 दिसंबर को 11124 रुपए, 27 दिसंबर को 10390 रुपए, 28 दिसंबर को 10390 रुपए है।