बेतिया पुलिस ने बुधवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन NH 727 पर वाहन जांच के दौरान दो बाइक पर सवार चार युवकों को पुलिस ने संदेह के आधार पर जांच की। इन दोनों के पास से मिले सामान ने पुलिस को हैरान कर दिया।
78 ATM card मिले
गिरफ्तार युवकों के पास से बड़ी मात्रा में एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक एवं मोबाइल बरामद हुए हैं। SP उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि मझौलिया पुलिस को सूचना मिली कि साइबर क्राइम के अपराधी दो बाइक पर सवार होकर बेतिया की ओर आ रहे है। सूचना के आधारपर थानाध्यक्ष अशोक साह ने अपने सहयोगी पुलिस पदाधिकारियों के साथ एनएच 727 पर दुबौलिया के समीप घेराबंदी कर वाहन जांच आरंभ की। इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार युवक आते हुए दिखायी दिए, जिन्हें रोका गया। बाइक की तलाशी ली गई तो उनके पास से विभिन्न बैंको के दूसरे दूसरे व्यक्ति के नाम के 78 एटीएम कार्ड, कई पासबूक, चेक बूक एक आईफोन, 17 एंड्रायड मोबाईल फोन केअलावे अन्य कई आपतिजनक सामान बरामद किए गए।