बेतिया पुलिस के गिरफ्त में आया मोटरसाइकिल चोर। मामला बेतिया के मघिया चौक का है जहां बेतिया पुलीस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर चनपटिया पुलिस ने वाहन चेकिंग हो रही थी। छापेमारी में बरतिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद किया है। साथ में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ़्तार चोर डुमरा के निवासी है और उनकी पहचान जीतेन्द्र प्रसाद का पुत्र मदन कुमार (22), पूजन प्रसाद का पुत्र अमन कुमार (19) व मघिया निवासी रामबली राम का पुत्र मुकेश राम (25) के रूप में हुई है।
बिन नंबर प्लेट के घूम रहा था अपराधी
बता दें कि तीनों युवक बिना नंबर प्लेट के पल्सर बाइक पर सवार होकर घोघा के तरफ से आ रहे थे। वही छानबीन के दौरान दौरान निशानदेही पर चनपटिया नगर के वार्ड संख्या 06 निवासी हदीस आलम का पुत्र पप्पू आलम के घर पर छापेमारी की गई। लेकिन पप्पू पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया था। पप्पू के घर से चोरी की एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। साथ ही थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि चारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। जिसमें तीन युवकों को जेल भेज दिया गया है। पप्पू की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। वही पूछताछ के दौरान मुकेश राम ने पप्पू आलम और मदन कुमार के साथ मिलकर चोरी की मोटरसाईकिल खरीद-बिक्री करने की बात स्वीकार की है।
छापेमारी के दौरान कई इंस्पेक्टर मौजूद थे
छापेमारी दल में इंस्पेक्टर मुनीर आलम, थानाध्यक्ष मनीष कुमार, पीएसआई मंटू कुमार, एसआई विजय पांडेय व सशस्त्र पुलिस बल मौजूद थे।