भूमिहार कतई न समझें हमें अपना विरोधी
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी और खुद को भूमिहार समाज का हितैषी बताते हुए कहा कि राजद भूमिहार समाज के लिए हमेशा से सोचती आ रही है और आगे भी सोचती रहेगी। हम सब को साथ ले के चलते हैं, सब के लिए सोचते हैं। राजद ए टू जेड की पार्टी है।भूमिहार अपने दिलों दिमाग से ये बाते निकाल दें कि हम उनके विराेधी हैं। राजधानी पटना स्थित राजद प्रदेश कार्यालय में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह जयंती पखवारे के समाप
न समारोह मे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंच से कहा कि हम दिल से चाहते हैं कि भूमिहार समाज हमारे साथ रहे। सच तो ये है कि इस समाज के लोगों काे जो कुछ भी मिला है यहीं से मिला है। उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि इस समाज के पांच लोगों को हम लोगों ने विधान परिषद में सीट दी। राजद का प्रतिनिधित्व करते हुए इसी समाज से तीन नेताओं ने चुनाव भी जीते। वहीं कार्यक्रम के संयोजक व राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता करुणा सागर ने भी डिप्टी सीएम के बातों की वकालत करते हुए कहा कि लालू प्रसाद को लेकर भूमिहार समाज में गलत धारणा बनायी गयी। पर इस समाज के लोगों को उन्हाेंने सदा सम्मान दिया है और उनके अधिकारों की रक्षा की है।
भाजपा है झूठ बोलने की फैक्ट्री
विपक्ष को घेरते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भूमिहार खुद यह सोचे कि उन्होंने आज तक जिसका साथ दिया है, उसने इस समाज को क्या दिया है? भाजपा ताे झूठ बोलने की फैक्ट्री है। इनका काम केवल हिंदू मुस्लिम करना है। चुनाव के समय ये लोग मंदिर में जाकर फोटो खिंचवाते हैं पर जब कोई सच बोलता है तो उसके घर ईडी और सीबीआई पहुंच जाती है। पर हमलोग डरने वालों में से नहीं हैं बल्कि जुमलेबाज़ी की जगह काम करने वालों में से हैं। हमें जिस चीज के लिए लोग चुनते हैं, हम उसे पूरा करते हैं। आप हीं देख लीजिए। हमें नौकरी के लिए वोट मिला तो अब लोगों को नौकरियां मिलनी शुरू हो गयी है। हम कोई हड़बड़ी में नहीं हैं, हमें लंबी राजनीति करनी है। वहीं समारोह की अध्यक्षता कर रहे राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री श्री बाबू बिहार के लोगों के लिए एक आदर्श हैं। श्रीबाबू के प्रपौत्र अनिल शंकर, पूर्व विधायक फुलेना सिंह, त्रिभुवन सिंह जैसे समाज के गणमान्यों को अतिथि रूप में बुलाकर राजद ने भूमिहार समाज को आकृष्ट करने का काम किया है।