जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से मुलाकात करने शनिवार शाम सीएम नीतीश कुमार उनके घर पहुंचे। यहां नीतीश कुमार लगभग 10 मिनट बैठे और बातें की। यह मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है, जब ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाने की चर्चा चल रही है। बता दें कि 29 दिसंबर को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक दिल्ली में होने वाली है। इस बैठक में ललन सिंह को हटाकर किसी दूसरे नेता को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की चर्चा है। लेकिन इससे पहले हुई इस मुलाकात ने बिहार के सियासी गर्मी को बढ़ा दिया है।