लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में कांग्रेस एक्शन में आ गई है। कांग्रेस ने अपने बिहार प्रभारी को बदल दिया है। अभी तक बिहार में कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास थे। भक्त चरण दास को राहुल गांधी का करीबी माना जाता था। लेकिन अभी कांग्रेस नेतृत्व ने भक्त चरण दास को बदल दिया है। उनकी जगह मोहन प्रकाश को बिहार की जिम्मेदारी दी गई है। मोहन प्रकाश अभी राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रभारी थी। वे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुके हैं। इसके अलावा लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा हाल ही में बनाई गई पांच सदस्यीय गठबंधन समिति के सदस्य हैं।