बिहार के 38 जिलों में 30 जुलाई तक तीन से 40 एमएम तक बारिश होने के आसार है। इस दौरान बिहार के उत्तरी हिस्से में मध्य दर्जे और दक्षिण हिस्से में हल्की बारिश होगी। इसके साथ ही बिहार के 20 जिलों में तेज हवा और वज्रपात के आसार हैं। इसकी वजह से मौसम विभाग के बिहार के उत्तरी हिस्से में अलर्ट जारी किया है।
छाए रहेंगे बादल
बिहार में पिछले एक महीने से पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवाओं का प्रभाव है। जो बारिश के अनुकूल है। लेकिन, ट्रफ रेखा और चक्रवाती हवाओं का सिस्टम झारखंड और मध्य प्रदेश की तरफ बन रहा है। जिसके प्रभाव से बिहार के कुछ हिस्से में बारिश, तो कुछ जगहों पर सूखा है। मौसम विभाग के मुताबिक अजमेर, सिद्धि, शिवपुर, अंबिकापुर, जमशेदपुर, बालसोर होते हुए बंगाल की खाड़ी की तरफ जा रही है। जिसके प्रभाव से बिहार के उत्तरी हिस्से में बारिश का सिस्टम सक्रिय है, जिससे अधिकांश जगहों पर मध्य दर्जे की बारिश होने का अनुमान है। वहीं दक्षिण हिस्से में कुछ जगहों पर बारिश, कुछ जगहों पर आसमान पर बादल छाए रहेंगे।
सुबह धूप, दोपहर में बादल, शाम को बारिश
पटना में दिन की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई। इस दौरान 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही थी। जिससे गर्मी से राहत रही। दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद आसमान पर बादल छा गए और देरशाम पटना के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश रिकार्ड किया गया। इस दौरान अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री रिकार्ड किया गया। आर्द्रता 76 प्रतिशत रही। आईएमडी के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया। इस दौरान दिन में हल्की धूप और दोपहर के बाद बारिश होने के आसार है।