बिहार के शिक्षा विभाग लगातार नए निर्णय ले रही है। इस बार विभाग द्वारा पीटी टीचरों की बहाली को लेकर नया फरमान जारी किया गया है। अब राज्य में 6020 पदों पर पीटी टीचरों की बहाली होगी। साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिलों से खाली पड़ें पदों की लिस्ट भी मांगी गई है। यह वैकेंसी शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशकों के पदों पर होगी।
लिस्ट मिलते ही बहाली प्रक्रिया शुरू होगी
बताया जा रहा है कि जैसे ही सरकार को लिस्ट मिल जाएगी। वैसे ही बहाली प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। बिहार सरकार शिक्षा व्यवस्था में सधार लाने के लिए लगातार नए निर्णय ले रही है। फ़िलहाल विभाग की पूरी नजर राज्य के सभी मिडिल स्कूलों में पीटी टीचरों की बहाली को लेकर है। राज्य के अंदर पिछले दिनों ही इसके लिए 8386 पदों के लिए चयन प्रक्रिया में 3500 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये थे। उनमें से केवल 2366 की ही नियुक्ति की गई थी।
बाकि के 1134 अभ्यर्थी शेष रह गए थे। लेकिन अब शेष रह गए इन अभ्यर्थियों को बहाली प्रक्रिया में मौका मिलेगा। हालांकि इससे पहले भी सीमावर्ती जिलों में तो शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशक की बहाली हो गई थी, लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में जिलों में यह पद रिक्त ही रह गई। जिसके बाद अब सरकार नए सिरे से शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशक की नियुक्ति की योजना पर काम कर रही है।
पीटी टीचरों के 13 अलग-अलग पद
6020 पदों पर पीटी टीचरों की बहाली के लिए 13 अलग -अलग पदों की पहचान की गई। इसी के तहत राज्य के मिडिल स्कूलों में शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशक (पीटी टीचर )के पद पर बहाली लेने की तैयारी शुरू कर दी गयी है।
जिलों में खली पदों की संख्या:
पूर्वी चंपारण- 344, मुजफ्फरपुर- 291, गया- 255, मधुबनी- 240, समस्तीपुर-232, वैशाली- 226, सीतामढ़ी- 221, पटना-219, सारण- 218 ,दरभंगा- 215, पूर्णिया- 205 अब इसके अलावा अन्य जिलों में भी खाली पड़े पदों की भी जानकारी ली गई है।