दिल्ली में आयोजित सातवीं दो दिवसीय आईएससी फिक्की स्वच्छता सम्मान समारोह में ग्रामीण स्वच्छता में किये गए उत्कृष्ट कार्यों केलिए बिहार को तीन श्रेणियों में आईएसी-फिक्की अवार्ड 2023 मिला। स्वच्छता के लिए डिजिटल संचार तथा गंगा ग्रामों में संचालित लाइटहाउस पहल केलिए बिहार को राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ हीं जमुई जिला के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत हरला ग्राम की मुखिया कोमल कुमारी को भी ‘वुमन चेंजमेकर’श्रेणी में अवार्ड मिला। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत संचालित डिजिटल कम्यूनिकेशन मानीटरिंग सिस्टम पहल को पूरे देश में स्वच्छता संचार डिजिटल श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सम्मान से नवाज़ा गया। यूनीसेफ एवं विकास प्रबंधन संस्थान, पटना के सहयोग से 1563 ग्राम पंचायतों में फिलहाल यह योजना संचालित है और आगे इसे प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में लागू करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीँ जुमई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत हरला ग्राम पंचायत की मुखिया कोमल कुमारी को अपने ग्राम पंचायत में स्वच्छता के क्षेत्र में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन जैसे उल्लेखनीय कार्य के लिए वुमन चेंजमेकर सम्मान से सम्मानित किया गया। दिल्ली में आयोजित सेनिटेशन कोलिशन आफ इंडिया –फिक्की अवार्ड 2023 के तहत 3 सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार जीतकर बिहार ने अपना लोहा मनवाया है ।