26 से 28 दिसंबर को होगा सोनी पर प्रसारण
एक बिहारी, सौ पर भारी। जी हाँ, बिहार के लाल ललित अग्रवाल ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ मे एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का परचम लहराकर प्रदेश का नाम रौशन किया है। क्विज़ रियलिटी शो KBC में हॉट सीट पर बैठकर वे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते नज़र आयेंगे जिसका प्रसारण 26 से 28 दिसंबर को सोनी पर होगा। इससे पहले उन्होंने शो के सभी प्रारंभिक राउंड्स को क्वालीफाई कर लिया है।
बिहार में अररिया जिले के फ़ार्बिसगंज स्थित सुपारी गोला निवासी माया अग्रवाल व प्रकाश अग्रवाल के पुत्र ललित शुरू से हीं एक मेधावी छात्र रहे हैं। उन्होंने एमएससी बिट्स पिलानी से किया है,तथा एम बी ए आई आई एम कोलकाता से किया है। उन्होंने आईसीआईसीआई तथा आरबीआई में कई सालों तक नौकरी कर 2022 में खुद का व्यवसाय शुरू कर दिया था। ललित ने बताया कि अमिताभ बच्चन से उन्होंने फार्बिसगंज की खूब चर्चा की। फार्बिसगंज के लोगों में इस बात को लेकर जबरदस्त उत्साह है कि उनके क्षेत्र का सपूत KBC जैसे प्रतिष्ठित शो में महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठ उनसे गुफ्तगू करता दिखेगा। बता दें कि इससे पहले फ़ार्बिसगंज के रामपुर की फातिमा ने फाइनल राउंड में 25 लाख जीते थे, तो वहीं इसी शहर के व्यवसाई सौरव घोषाल ने फास्टेस्ट सिंगर फास्ट राउंड तक जगह बनाई थी परंतु फाइनल राउंड के हॉट सीट पर जगह नहीं बना सके थे। शो के करारनामे के अनुसार ललित ने जीती हुई राशि का खुलासा अभी नहीं किया है।