स्वास्थ्य विभाग के तहत आयोजित की जाने वाली ड्रग इंस्टपेक्टर परीक्षा को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से बड़ा अपडेट दिया है। ड्रग इंस्टपेक्टर के पद के लिए 7 जुलाई से 10 जुलाई तक प्रतियोगिता परीक्षा राज्य में परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट में सुबह 10:30 से लेकर 12:30 बजे तक परीक्षा होगी, जबकि दूसरी में 2 बजे से लेकर 4 बजे तक होगी।
RJD का केंद्र सरकार पर हमला, कहा आपातकाल से निकाला देश आफत काल में फंसा
इस तरह होगी परीक्षा
बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से दी गई परीक्षा के तारीख को लेकर जानकारी दी गई है। परीक्षा के पहले दिन 7 जुलाई को पहली पाली में फार्मास्यूटिक्स (इकाई-1) और दूसरी पाली में फार्मास्यूटिकल विश्लेषण (इकाई-11) की परीक्षा होगी। इसके अगले दिन 8 जुलाई को पहली पाली में मेडिसीनल केमिस्ट्री (इकाई-1) और दूसरी पाली में फार्माकॉग्नोसी (इकाई -II) की परीक्षा होगी। जबकि 9 जुलाई को पहली पाली में एनाटॉमी, फिजियोलॉजी एवं हेल्थ एजुकेशन (इकाई-1) और दूसरी पाली में फार्माकोलोजी एवं टॉक्सीकॉलोजी (इकाई-11) की परीक्षा होगी। इसके आलावा इस परीक्षा के अंतिम दिन 10 जुलाई को पहली पाली में फार्मास्युटिकल जुरिसप्रुडेंस एवं हॉस्पीटल फार्मेसी और दूसरी पाली में माइक्रोबायोलॉजी (इकाई-11) की परीक्षा होगी।
55 पदों पर होगी भर्ती
मालुम हो कि, बिहार लोक सेवा आयोग के तरफ से स्वास्थ्य विभाग सरकार के तहत ड्रग इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को फिर मौका दिया था। ड्रग इंस्पेक्टर के 55 पदों पर भर्ती की जानी है। अब परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किया जायगा। आपको बताते चलें कि, बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार,इस वैकेंसी में योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। वस्तुनिष्ठ मोड में कुल चार पेपरों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रत्येक पेपर में 50 अंकों की दो यूनिट होंगी।