बिहार में जातीय जनगणना शुरू कराने की तैयारी चल रही है। बिहार सरकार ने जाति आधारित जनगणना कराने का फैसला पहले ही ले लिया है। जुलाई के आखिरी हफ्ते से जनगणना शुरू हो सकती है। सामान्य प्रशासन विभाग इसकी तैयारी में लगी हुई है। काम तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। इसमें नोडल पदाधिकारियों का भी फॉर्मेट रेडी हो चुका है। जनगणना के लिए विभाग ने एक नया सेक्शन जोड़ा गया है।
सचिव वर्ग के पदाधिकारियों को ड्यूटी
सरकार ने विभाग में सयुंक्त सचिव रैंक के पदाधिकारियों को भी ड्यूटी में लगाया है। BPSC के एक पदाधिकारी को इसकी जिम्मेदारी मिली है। जनगणना के लिए नया सेक्शन (Section 28) के लिए सामान्य प्रशाशन विभाग से कंप्यूटर ऑपरेटर, सहायक के साथ अन्यकर्मचारियों के पद का सृजन किया है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided