सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के टर्म टू परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। बोर्ड ने मार्क्स की वेरिफिकेशन, री-इवैल्युएशन, कंपार्टमेंटल परीक्षा और फोटोकॉपी के आवेदन संबंधित शुेड्यूल जारी किया है। बोर्ड ने यह भी नोटिस जारी किया है कि 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट 30 जुलाई तक बिना लेट फाइन के कंपार्टमेंटल परीक्षा का आवेदन दे सकते है।
31 जुलाई के बाद लगेगा लेट फाइन
बोर्ड ने बताया कि अगर स्टूडेंट 31 जुलाई से 1 अगस्त तक आवेदन देते है तो उन्हें विलंब शुल्क भी देना होगा। बोर्ड द्वारा जारी सूचना के मुताबिक जिन विद्यार्थिओं ने 10वीं और 12वीं में बोर्ड की 2022 की परीक्षा दी थी और जिन्हें कंपार्टमेंट घोषित किया गया था वो एक या दो विषयों में अप्लाई कर सकते है।