28 जुलाई गुरुवार को छपरा सदर में प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक कि गई। ये बैठक प्रखंड के ई किसान भवन के परिसर में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख विधा देवी ने की। निगरानी समिति के दायित्व व कार्यों के बारे में बताया गया। उर्वरक से संबंधित उर्वरक के विक्रेताओं के प्रतिष्ठान पर निर्धारित मूल्य पर उर्वरक विक्रय से लेकर ,प्रखंड में उर्वरक का आवंटन बढ़ाने सहित पर चर्चा की गई।
किसानों को उर्वरक की कमी नहीं होना चाहिए
बता दें कि बैठक में बीडीओ आनंद कुमार विभूति, सीओ सतेंद्र कुमार सिंह प्रखंड कृषि पदाधिकारी से लेकर तमाम पदाधिकारियों ने कहा कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की कमी नहीं होना चाहिए,लेकिन उर्वरक की कालाबाजारी भी नही होनी चाहिए। साथ ही बैठक में जदयू प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह व भाजपा अध्यक्ष हरेश्वर सिंह द्वारा खुदरा उर्वरक विक्रेताओं की सूची की मांग की गई जिसे बी.ओ. कपिल प्रसाद ने उपलब्ध कराया। वही राजद प्रखंड अध्यक्ष शंभू प्रसाद यादव ने सुझाव दिया कि सभी खुदरा विक्रेताओं को निर्देश दिया जाए कि सरकार द्वारा निर्धारित मूल्यों पर उर्वरक की बिक्री की जाए।बैठक में तकनीक प्रबंधक दीपक कुमार सिंह, कृषि समन्वयक,समिति सदस्य सहित अन्य किसान सलाहकार मौजूद थे।