बिहार के सीएम नितीश कुमार तथा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अलग अलग माध्यम से क्रिसमस की बधाई दी। एक ओर जहाँ सीएम ने इसाई समाज के प्रतिनिधियों से मिलकर उन्हें व पूरे प्रदेश को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी, वहीं डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के माध्यम से लोगों को इसकी बधाई प्रेषित की। नितीश ने इसाई समुदाय के लोगों को मुख्यमंत्री आवास पर आमंत्रित कर उनसे मुलाक़ात की तथा क्रिसमस की बधाई दी। इसाई समाज के प्रणेताओं ने भी सीएम को मुबारकबाद देते हुए ईसामसीह से राज्य के सुख-शांति तथा समृद्धि की कामना की। नितीश की मौजूदगी में ही उन्होंने कैरोल गाया। उन्होंने नितीश द्वारा लागू किये गए शराबबंदी की खूब प्रशंसा की और कहा कि इस कदम से सामजिक वातावरण में काफी पवित्रता आई है। लोगों का जीवन अब काफी शांतिमय एवं खुशहाल हो चला है खासकर महिलाओं का।
बिटिया संग क्रिसमस की धुन पर थिरकते नज़र आये तेजस्वी
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी एक्स के माध्यम से लोगों को क्रिसमस की बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक विडियो शेयर किया जिसमे वे पत्नी के साथ अपनी बेटी कात्यायनी को गोद में लिए क्रिसमस की मस्ती में नाचते हुए दिखे। विडियो में पूर्व सीएम राबड़ी देवी तथा तेजप्रताप भी नज़र आये।