लालू यादव का हाल चाल जानने सीएम नीतीश कुमार अस्पताल पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने लालू यादव के रूम में जाकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पुराने मित्र रहे हैं। उन्होंने कहा कि लालू जी जल्दी स्वस्थ हों, यही कामना है। पूरा भरोसा है कि वे शीघ्र स्वस्थ हो जाएंगे।
गेट पर रीसिव करने आए थे तेजस्वी
लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए जब CM नीतीश अस्पताल पहुंचे तो उन्हें गेट पर रीसिव करने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद आए। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव से मुलाकात की। इस दौरान तेजस्वी यादव से भी नीतीश कुमार ने बात की।
दिल्ली जाएंगे लालू यादव
लालू यादव की हालत अभी स्थिर है। अस्पताल में उनके बेटों के साथ पत्नी राबड़ी देवी भी पहुंच गई हैं। शाम सात बजे लालू यादव अपने परिवार के साथ दिल्ली रवाना होंगे। दिल्ली में उन्हें एम्स में भर्ती कराया जाएगा।
शुगर लेवल में उतार चढ़ाव
लालू यादव की किडनी में तकलीफ पहले से है। साथ ही उनका शुगर लेवल भी उपर नीचे हो रहा है। वैसे तो उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। लेकिन परिवार ने दिल्ली ले जाने का फैसला लिया है।