पटना के बेऊर इलाके में टेलीकॉम टावर में बैटरी चोरी कर रहे अपराधियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस हमले में एक गोली दारोगा को जा लगी। जिससे दारोगा गंभीर रुप से घायल हो गए। गोली लगने के बाद भी दारोगा ने हार नहीं मानी और दारोगा समेत अन्य पुलिसकर्मी ने मिलकर तीन अपराधियों को दबोच लिया। जबकि चार बदमाश भागने में सफल रहे। जिनकी तलाश की जा रही है। वहीं, दारोगा को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।
मामले को लेकर बताया जा रहा है राजधानी में बेउर इलाके में सात की संख्या में बदमाश टेलीकॉम टावर में बैटरी चोरी कर रहे थे। इसी दौरान वहां से दारोगा फूलनराम पुलिस टीम के साथ सूचना मिलने पर वहां पहुंचे थे। तभी बेखौफ बदमाशों ने दारोगा को गोली मार दी। गोली दारोगा फूलनराम के दाहिने हाथ में लगी। हालांकि, घायल अवस्था में भी दारोगा और पुलिस टीम ने तीन बदमाशों को धर दबोचा। जिनके पास से कई बैटरी, एक पिस्टल बरामद बरामद हुआ है। वहीं अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
मैदान पर बल्लेबाज की मौत, ठहरो और छक्के मारूंगा… फिर दुनिया को कहा अलविदा