सावन माह के दुसरे सोमवारी को भी गौनाहा प्रखंड के शिवालयों में भारी संख्या में श्रद्धालु की भीड़ इकठ्ठा हुई है। यह भीड़ सुबह दो बजे से ही जुटना शुरू हो गई थी। जिसमे श्रद्धालुओं ने बोलबम के जयघोष के बीच पंडई नदी के घाट से जल लेकर सोफा मंदिर मे जलाभिषेक किया। लोगों ने भगवान शंकर का जलाभिषेक सोफा मंदिर से ले कर सुभद्रा मंदिर, मंझरिया, पिपरा, मटियरिया, स्थित सुभद्रा माता, गढ़ी माई सहित विभिन्न शिवालयों पर किया। उमड़ती भीड़ को देख कर पंडई नदी घाट पर सुल्तानगंज सा नजारा दिखा।
जगमगा उठा सोफा मंदिर
रात से ही श्रद्धालु वहां जमा होने लगे थे और जल लेकर सोफा मंदिर मे पांच बार परिक्रमा करते हुए अंदर प्रवेश करत रहे थे। महिला श्रद्धालुओं में खास ही उत्साह देखने को मिला। वे झूमते-नाचते बाबा की आराधना करते चल रहे थे। दोमाठ पंचायत स्थित कटहा के सोफा मंदिर में लंगर भोज कि भी व्यवस्था थी। हिन्दू जागरण मंच द्वारा कांवरियों को निशुल्क नींबू-पानी, शरबत एवं अन्य सुविधाएं मुहैया कराई गई। हालांकि श्रद्धालुओं का कहना था कि यह प्राचीन काल की मंदिर आज भी विकास से अछूता है। यहा पानी व श्रद्धालुओं के लिए शौचालय आदि सुविधाओं से वंचित है।