बिहार में सत्ता से हटते ही लालू परिवार की मुश्किलें प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। ED की रेड से उभरने की कोशिश कर रहे लालू परिवार को एक और झटका लगा है। मंगलवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेहद करीबी संदेश विधायक किरण देवी के घर ईडी की टीम रेड मारने पहुंची है। बताया जा रहा कि विधायक के आवास पर कोई भी नहीं है। पूरा परिवार कहीं गया हुआ है। उनसे संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, बालू से अवैध कमाई करने के मामले में ईडी की टीम रेड करने पहुंची है। यह छापेमारी गड़हनी थाना के अगिआंव स्थित आवास पर हो रही है। बताया जा रहा कि किरण देवी के पति अरुण यादव भी संदेश से विधायक रह चुके हैं। इस बीच उनके द्वारा बालू का अवैध कारोबार करते हुए कई काफी संपत्ति बनायी गई। जिसको लेकर ईडी की टीम पहुंची है।
बता दें कि, साल 2023 में सीबीआई ने विधायक किरण देवी और उनके पति अरुण यादव के यहां छापेमारी की थी। दोनों तब से ही सीबीआई की रडार पर चढ़े हुए हैं। सीबीआई की टीम ने जनवरी में राजद विधायक किरण देवी के घर पहुंचकर उन्हें नोटिस भी थमाया था। तब से ही कयास लगाई जा रही थी कि जल्द ही ईडी की टीम भी कार्रवाई कर सकती है। सूत्रों के अनुसार, अरुण यादव की पटना में काफी संपत्ति है। उनके द्वारा लालू परिवार को भी कई फ्लैट तोहफे में देने की बात चर्चे में रही है। फिलहाल ईडी कार्रवाई में लगी हुई है।