बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के अध्यक्ष दीपांकर गौरव तथा मीकू पाल के नेतृत्व में शिक्षक संघ के सदस्यों ने बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर से मिले। शिक्षक संघ के सदस्यों ने शिक्षा मंत्री को अपनी समस्या बताई। शिक्षक संघ के प्रदेश संजोजक कुमार सत्यम ने शिक्षा मंत्री को बताया कि सातंवे चरण की प्राथमिक शिक्षक बहाली की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी पिछले 19 दिनों से धरने पर बैठे हैं।
शिक्षा मंत्री ने दिया भरोसा
शिक्षक संघ की समस्या को सुनने के बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षक अभ्यर्थियों की समस्याओं को युद्धस्तर पर ठीक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही सातवें चरण प्रारंभिक शिक्षक बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
19 दिनों से धरने पर हैं अभ्यार्थी
बता दें कि सातवें चरण प्रारंभिक शिक्षक बहाली का नोटिफिकेशन जारी करने की म,अंग को लेकर पिछले 19 दिनों से अभ्यार्थी धरना दे रहे हैं। शिक्षा मंत्री से मिलाने के बार प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव ने बताया कि नए शिक्षा मंत्री से शिक्षक अभ्यर्थियों को बहुत उम्मीदें हैं। शिक्षा मंत्री से मिलने वालों में कुमार सत्यम, मीकू पाल, कुंदन भारती, पूजा, चांदनी, विक्की गोयल, अतुल,बाल भगवान आदि शामिल थे।