बिहार के पूर्णिया में होटल मालिक और उसके दोस्तों पर कैटरिंग के लिए बंगाल से लाई गई लड़कियों ने छेड़खानी का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि लड़कियों को बंगाल से केटरर का काम करने के लिए लाया गया था। जहां लड़कियों ने होटल मालिक और उसके दोस्तों पर ही शराब के नशे में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। आरोप के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि पूर्णिया के एक निजी आवासीय होटल में बहुभोज में कैटरर का काम करने कोलकाता और सिलीगुड़ी से 16 लड़कियां और कुछ लड़के आए थे। 7 नवम्बर की रात में जब वे लोग गेस्ट का स्वागत कर रहे थे तभी कुछ लड़के शराब के नशे में आकर बार-बार तीन-चार लड़कियों के साथ छेड़खानी कर रहे थे। जिसमें होटल के मालिक और उनके दो दोस्त शामिल थे। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। वहीं इवेंट मालिक राजकुमार चौधरी होटल मालिक पर मारपीट का भी आरोप लगाया है।
नीतीश के समर्थन में उतरे कांग्रेस नेता, कहा- “मांझी से तुम-तड़ाक करना गलत लेकिन बातें सही थी”