पटना में 10वीं की छात्रा को अर्द्धनग्न कर सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। सोनम (काल्पनिक नाम) मंगलवार की शाम लोदीपुर बाजार से कॉपी लेने के लिए घर से निकली थी, तभी उसके स्कूल में साथ पढ़ने वाली दो लड़कियों ने उसको जबरन पकड़ लिया। दोनों लड़कियों ने उसके कपड़ों को फाड़ा और सड़क पर जमकर मारपीट की। उसको जबरदस्ती अपने घर ले गई, जहां पर उसने अपने माता-पिता के सामने भी उसकी पिटाई की। दोनों सहेलियों ने छात्रा को कई जगहों पर दांत से काटा। इसके बाद किसी तरह छात्रा उनकी चंगुल से छूटकर घर पहुंची।
माता-पिता के साथ पहुंची थाने
घर पहुंचकर उसने परिजनों को पूरी घटना बताई। इसके बाद पीड़ित छात्रा मनेर थाने पहुंची। छात्रा के माता-पिता ने लिखित शिकायत की। छात्रा की मां ने बताया कि मेरी बेटी लोदीपुर बाजार प्रैक्टिकल की कॉपी लाने जा रही थी। इस दौरान उसकी दो सहेली उसका हाथ खींचकर घर में ले जा रही थी। मेरी बेटी ने विरोध किया तो बीच सड़क पर उसके साथ मारपीट करने लगी। मेरी बेटी के कपड़े भी खोलने लगी।
मामले की जांच की जा रही
मनेर थानाध्यक्ष संजय शंकर ने बताया कि लिखित आवदेन मिला है। मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।