लोकसभा चुनाव को लेकर जहानाबाद में सभी प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज कर दिया है। इसी बीच जहानाबाद के ऐसे निर्दलीय प्रत्याशी हैं जिनका नामांकन कागजी प्रक्रिया के चलते रद्द कर दिया गया है। वहीं जब निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन रद्द किया गया, तो वह समाहरणालय में तैनात पुलिसकर्मियों और पदाधिकारी से उलझ गया। निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक दांगी वरीय पदाधिकारी और पुलिस कर्मियों से बहस करने लगे और थोड़ी बहोत धक्का मुक्की भी हुई। जिसके बाद तुरंत मौके पर मामले को शांत करने दल बल के साथ एसडीओ और नगर थाना अध्यक्ष पहुंचे, और बाद में पदाधिकारियों ने अभिषेक दांगी को समझा कर मामले को शांत कराया। इधर अभिषेक दांगी का आरोप था कि किसी पुलिसकर्मी ने उन्हें जबरन धक्का मुक्की कर कार्यालय से निकाला है। जबकि पुलिस कर्मियों का यह कहना है कि स्कूटनी के दौरान कार्यलय में किसी तरह की कोई बवाल ना हो इसके लिए हम लोगों ने इन्हें समझाने का प्रयास किया और बाहर किया।
Samrat Chaudhary पर बोले तेजस्वी- मेरी वजह से BJP में बने हैं… Chirag Paswan को लेकर कही ये बात