बिहार में 23 जून को विपक्षी एकता वाली बैठक होनी हैं। इसके लिए आज से ही विपक्षी दलों के नेता पटना पहुंच रहे हैं। लेकिन इन सब के बीच बिहार में एक बार फिर से केंद्रीय जांच एजेंसियां एक्टिव हो गई हैं। जांच एजेंसियों के रडार पर बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी के साले अजय कुमार सिंह उर्फ कारू सिंह है। आज सुबह से IT और ED की छापेमारी अजय कुमार सिंह उर्फ कारू सिंह के आवास पर चल रही हैं।
विपक्ष की बैठक से पहले केजरीवाल की बड़ी मांग, कांग्रेस को खटक सकती है बात
IT और ED की छापेमारी
मिली जानकारी के अनुसार मंत्री विजय चौधरी के साले अजय कुमार सिंह के बेगुसराय स्थित आवास पर छापेमारी चल रही है। आज सुबह से IT और ED की टीम श्री कृष्ण मोहल्ला स्थित अजय सिंह के आवास पर छापेमारी कर रही है। छापेमारी को लेकर मौजूद अधिकारी अभी कुछ भी कहने से बचते दिख रहे हैं।
सुबह 6 बजे से चल रही छापेमारी
बता दें कि अजय कुमार सिंह बेगुसराय के बड़े उद्योगपतियों में से एक हैं। विजय चौधरी के साले होने के साथ-साथ वो जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के भी काफी करीबी है। ऐसी खबर मिली है कि फिलहाल उनके आवास पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। वहीं IT और ED के दर्जन भर से अधिक अधिकारी सुबह करीब 6 बजे ने आवास के अंदर छापेमारी कर रहे हैं। छापेमारी पूरी होने के बाद भी मामले का खुलासा होगा।