सीएम नीतीश कुमार को राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया। यह निमंत्रण दिया है कि RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने। उन्होंने कहा कि नीतीश एक व्यक्ति के रूप में पार्टी में आएं। सदस्य बन के रहना चाहते हैं तो हमलोगों को कोई एतराज नहीं है।
‘नीतीश सहयोग के लायक नहीं’
जगदानंद सिंह ने जदयू और भाजपा के रिश्तों पर कहा कि दोनों में एकता है कहां? कभी थी ही नहीं। यह तो कुर्सी के लालच में दोनों एक जगह हैं। नीतीश कुमार की तो कोई राजनीतिक ताकत है ही नहीं। यह 2014 के लोकसभा चुनाव में उनको पता चल चुका है। नीतीश को भी सहयोग चाहिए। कभी मोदी का तो कभी लालू प्रसाद काद्ध पेंडुलम की तरह घूमते रहते हैं। इनकी स्थिरता है ही नहीं। हालांकि सहयोग की बात पर भड़के जगदानंद ने मीडिया से ही पूछ दिया कि नीतीश सहयोग के लायक हैं क्या?
‘कुर्सी का लालच छोड़ें नीतीश’
जगदानंद सिंह ने कहा नीतीश समाजवादी बीज हैं। यह अलग बात है कि समय ने उनको वहां पहुंचा दिया। अगर वे डॉ. लोहिया के और कपूरी ठाकुर के सिद्धांतों पर चलते हैं तो साथ आएं, उनका स्वागत है। हालांकि जगदानंद ने यह भी कहा कि अब नीतीश किसी काम के नहीं हैं। कुर्सी का लालच कब छोड़ेंगे, यह देखना है।