पिछले दिनों बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर सीएम नीतीश कुमार भड़के। इस दौरान उन्होंने जीतन राम मांझी की राजनीति से लेकर उनकी मंशा और उनकी नीयत पर भी सवाल उठाए। साथ ही यह भी कह दिया कि उनकी मूर्खता के कारण ही मांझी सीएम बन पाए थे। अब जदयू विधायक ने मांझी पर बयानों के तीर छोड़े हैं। विधायक गोपाल मंडल ने कहा है कि मांझी की खोपड़ी ढीली हो गई है।
गोपाल मंडल ने कहा कि “जीतन राम मांझी की खोपड़ी ढीली हो गई है। उनका दिमाग भी खराब हो गया है। उन्होंने कहा कि मांझी राजनीतिक में थे, लेकिन अब नहीं हैं। अब वे राजनीति करने लायक भी नहीं है। वह सिर्फ दिखावे के लिए इधर-उधर उछल-कूद करते रहते हैं। गोपाल मंडल ने कहा कि जब जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री थे तो मैं उनसे मिलने कभी नहीं गया।”