आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास पर हुई बदसलूकी का मामला तुल पकड़ता जा रहा है। जिस शख्स ने स्वाति मालवीया के साथ बदसलूकी की, उसके साथ अरविंद केजरीवाल की तस्वीर वायरल हो रही है इस नई तस्वीर पर भाजपा आक्रमक हो गई है। भाजपा नेता ने कहा है कि जिस शख्स पर एक महिला सांद से बदसलूकी का गंभीर आरोप है और जिसके खिलाफ ऐक्शन लेने की बात कही गई थी उसके साथ सीएम कैसे घूम रहा है।
कुलपतियों की गैरहाजिरी में हुई विश्वविद्यालयों के बजट की समीक्षा बैठक, इन मुद्दों पर हुआ विचार
‘स्वाति मालीवाल के साथ हुई दुर्घटना, दुर्घटना नहीं साजिश है’
दरअसल, आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बुधवार को लखनऊ पहुंचे। उनके साथ राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह थे यहीं की एक तस्वीर भाजपा की ओर से जारी की गई है जिसमें केजरीवाल के पीछे उनके पीए बिभव कुमार दिख रहे हैं। जिनपर स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी का आरोप है जिसको लेकर भाजपा आम आदमी पर आक्रमक दिखी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि स्वाति मालीवाल के साथ हुई दुर्घटना, दुर्घटना नहीं साजिश है जिस बिभव पर स्वाति के साथ अभद्रता का आरोप है वह अरविंद केजरीवाल के साथ दिखाई दे रहे हैं। आप के नेता संजय सिंह ने खुद स्वीकार किया है कि स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास पर अभद्रता हुई थी संज्ञान लेंगे,केजरीवाल विभव से नाराज है। कल रात की यह तस्वीर देखिए लखनऊ एयरपोर्ट पर संजय सिंह भी हैं, केजरीवाल भी हैं और विभव भी। मतलब वही झूठ, मक्कारी और धोखा जो आम आदमी पार्टी के चरित्र में है, एक बार फिर दिखाई दिया। इससे आम आदमी पार्टी का चरित्र पता चलता है।