तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ कथित भेदभाव की अफवाह फैलाने के आरोपी मनीष कश्यप से बिहार पुलिस की पूछताछ पूरी हो चुकी है। मनीष कश्यप अब तमिलनाडु पुलिस की कस्टडी में जाएगी। इसकी मंजूरी भी मंगलवार को मिल गई। इससे पहले 5 दिनों तक EOU ने मनीष कश्यप से पूछताछ की है। अपनी जांच पूरी कर ली है। अब तमिलनाडु पुलिस की डिमांड पर मनीष को चेन्नई ले जाने की मंजूरी मिली है।
प्रोडक्शन वारंट जारी
फर्जी वीडियो वायरल करने के मुख्य आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस को सौंपने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके लिए पटना की विशेष अदालत ने अनुमति दे दी है।
तमिलनाडु के मदुरै जिला कोर्ट के न्यायिक दंडाधिकारी ने आरोपी मनीष कश्यप को कोर्ट में पेशी के लिए प्रोडकशन वारंट जारी किया है। यह जानकारी बेऊर जेल प्रशासन को भेजी गई थी, जहां मनीष कश्यप बंद है। अब बेऊर जेल प्रशासन ने मनीष कश्यप को तमिलनाडु के मदुरै कोर्ट में पेश करने की अनुमति के लिए पटना के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी से आवेदन किया था।