जदयू में मचे अंतर्कलह को लेकर को अंतिम परिणाम तक पहुँचाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जोरो-शोरों से लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जेडीयू एमएलसी उपेंद्र कुशवाहा से पल्ला झाड़ने के लिए अभी तक कई अटेम्प्ट दे चुके हैं। लेकिन अभी तक वो अपने सभी अटेम्प्ट में फेल ही हुए हैं। इसके बावजूद भी उन्होंने अपना प्रयास जारी रखा है। आज एक बार फिर से नीतीश कुमार ने पूरी तैयारी के साथ नया अटेम्प्ट दिया है।
कुशवाहा और नीतीश की बढ़ती दूरियां
दरअसल उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। वो लगातार एक ही बात कहते नजर आ रहे कि जदयू कमजोर हो रही है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसपर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उसके बाद विवाद बढ़ने पर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपना हिस्सा भी मांग लिया। साथ ही उन्होंने जदयू में अपनी अनदेखी करने को लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमला बोल रहे हैं। जिसक बाद से ही अनुमान लगाया जा रहा है कि वो जेडीयू छोड़ देंगे। लेकिन उपेंद्र कुशवाहा ने भी साफ कर दिया है कि उन्हें भले ही 5 रूपये वाला कार्यकर्ता बन के क्यों ना रहना पड़े वो पार्टी नहीं छोड़ेंगे। जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार ये कह रहे है कि उपेंद्र कुशवाहा जब चाहे पार्टी छोड़ कर चले जाए उन्हें इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं हैं।
कुशवाहा पर तंज
आज एक बार फिर से नीतीश कुमार ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को जब पार्टी छोड़ के जाना है जा सकते हैं। उन्हें कोई रोकने वाला नहीं है। साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए ये भी कहा कि मुझे लगता है उनका एलाइनमेंट कहीं और हो गया है। मतलाब साफ है नीतीश कुमार की पूरी कोशिश कर उपेंद्र कुशवाहा से पल्ला झाड़ने की है।