रेलवे पुलिस द्वारा सप्त क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें रेलवे पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी। ट्रेन के AC बोगी से रेलवे पुलिस ने एक कारोबारी को दमोचा जिसके पास शराब की 60 बोतलें थी। गिरफ्तार करोबारी का नाम गोलू कुमार है जो दिल्ली के करोल बैग का रहने वाला है। गिरफ्तार कारोबारी मुरादाबाद से शराब का खेप लेकर चकिया स्थित किसी तस्कर को देने जा रहा था।
रेल पुलिस इंस्पेक्टर ने दी जानकारी
नरकटियागंज रेल पुलिस इंस्पेक्टर कमल किशोर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से 60 बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि गोलू कुमार शराब लेकर चकिया स्थित जिस तस्कर को देने जा रहा था। उसके बारे में भी जल्द पता लगा लिया जाएगा। फ़िलहाल जांच पड़ताल की जा रही है। छापेमारी के दौरान रेल पुलिस इंस्पेक्टर समेत रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार, पुलिस पदाधिकारी धर्मेंद्र तिवारी, संजय सिंह, प्रमोद झा, आफताब आलम व अमोद पासवान आदि उपस्थित रहे।