बिहार में सीएम नीतीश कुमार का दावा रहता है कि यहां सुशासन की सरकार है। न कोई किसी को फंसाता है और न ही बचाता है। लेकिन सरकार के इस दावे पर जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव रविवार को जमकर भड़के। पूर्णिया के गुलाबबाग में बिना नोटिस अवैध निर्माण हटाने पर भड़के पप्पू यादव ने नीतीश सरकार को तानाशाह और इंस्पेक्टर राज करार दिया। तो पीएम नरेंद्र मोदी और राजद सुप्रीमो लालू यादव को भी हल्के से लपेट लिया।
नीतीश का दामन छोड़ NDA में शामिल होंगे कुशवाहा, RLJP का दावा
‘कुकर्म में डूबे पदाधिकारी, चुप MP-MLA-मंत्री’
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में इंस्पेक्टर राज चल रहा है। डेमोक्रेसी खत्म है। सत्ता में बैठे लोगों को जनता के सिर्फ वोट से मतलब है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरा सिस्टम दलालों की मुठ्ठी में है। किसी का घर उजाड़ देते हैं। सभी पदाधिकारी कुकर्म में डूबे हुए हैं। साथ ही सभी एमपी, एमएलए, मंत्री सब चुप होकर तमाशा देख रहे हैं।
छेड़िएगा तो छोड़ेंगे नहीं : पप्पू
बिहार में शासन व्यवस्था पर हमला करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि हम चुप रहने वाले नहीं हैं। हमको छेड़िएगा तो छोड़ेंगे नहीं। हमको धर्म युद्ध में किसी की चिंता नहीं है। पीएम मोदी और लालू यादव को भी लपेटते हुए पप्पू यादव ने कहा कि हम नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी और लालू यादव नहीं हैं। गुलाबबाग और पूर्णिया पर किसी नजर पड़ी तो आर पार युद्ध के लिए तैयार हैं।