बिहारवासियों को आज नए साल की सौगात मिलेगी। कई शहरों एवं गांवों के लिए विकास प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। दरअसल, मुख्य सचिवालय में सुबह 11:30 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। हर मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होती है, लेकिन दो हफ्तों से यह बैठक नहीं हुई है। इससे पहले पांच दिसंबर को बैठक हुई थी। इसके बाद 12 और 19 दिसंबर को बैठक नहीं हो सकी थी।
5 दिसंबर को 23 प्रस्तावों पर लगी थी मुहर
पांच दिसंबर को नीतीश कैबिनेट ने विभागों से संबंधित 23 प्रस्तावों पर मुहर लगाई थी। प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन एवं उनके चार्जिंग स्टेशनों के लिए नीति बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। 6 प्रमुख शहर पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, दरभंगा और पूर्णिया के लिए 400 बसों की मंजूरी मिली थी।
ई-वाहन खरीदने पर डेढ़ लाख की छूट
बिहार राज्य में कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए प्रो कबड्डी लीग की टीम पटना पाइरेट्स को स्पांसर करने के किए सरकार ने मंजूरी दी थी। ई- गाड़ी खरीदने पर सरकार डेढ़ लाख की छूट देने का निर्णय लिया था। दो पहिया वाहन पर टैक्स में छूट दी गई थी। 50 प्रतिशत टैक्स में राहत मिली थी। कई अन्य अहम प्रस्तावों को कैबिनेट ने मंजूर किया था।