क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मैच के बाद राहुल गांधी के एक बयान ने भाजपा और कांग्रेस में अलग ही विवाद खड़ा कर दिया है। राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जालौर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को पनौती कहा था। चुनावी रैली में दिए इस बयान ने राहुल गांधी की मुश्किलें कानूनी रूप से बढ़ेंगी या नहीं, यह तो आने वाला वक्त बताएगा। क्योंकि इस मामले में राहुल गांधी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की जा रही है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली पुलिस से एफआईआर दर्ज करने की वकील विनीत जिंदल ने की है। दूसरी ओर बिहार से भाजपा नेता हरि मांझी ने राहुल गांधी को उन्हीं की भाषा में जवाब देते हुए एक कदम आगे बढ़ गए हैं।
आपको बता दें कि, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने राजस्थान में कहा कि ‘ पीएम का मतलब पनौती मोदी’ है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने पनौती शब्द का इस्तेमाल किया। उनके इस बयान पर बिहार में पटना साहिब लोकसभा सीट से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि “राहुल गांधी ने अपना असली रंग दिखा दिया है। लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि उनकी मां सोनिया गांधी द्वारा गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी को ‘मौत का सौदागर’ कहे जाने के बाद कांग्रेस गुजरात में कैसे डूब गई थी।” दूसरी ओर गया से भाजपा के पूर्व सांसद हरि मांझी ने तो अपने बयान की तल्खी में सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी को भी लपेटा है।
हरि मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि “पहले देवर खा गई, फिर सास को, फिर पति को और उसका विदेशी लौंडा “पनौती” बोल रहा है”।
हरि मांझी ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कांग्रेस व विपक्ष के नेताओं को उन्हीं की भाषा में जवाब देने का ऐलान किया। इसमें उन्होंने लिखा कि “जो हमारे नेता को अनाप-शनाप बोलेगा वो भी जवाबी हमला के लिए भी तैयार रहो । मुझे कोई एक गाल पर पंजा मारेगा तो दूसरा गाल आगे नहीं करेंगे बल्कि वही पंजा को तोड़ देंगे। ध्यान रहे।”