आयकर विभाग की टीम ने राजधानी पटना में कलसी ग्रुप के 45 ठिकानों पर छापेमारी की है। बता दें कि कलसी बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी आधारभूत संरचना, ऊर्जा व हॉउस कीपिंग समेत तमाम क्षेत्रों में काम करती है। इस कंपनी के मालिक नवजीत सिंह कलसी है। मालिक नवजीत सिंह कलसी कर भाई की मणिकरण पॉवर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। आयकर विभाग की टीम पटना, राजगीर, बेगूसराय में सहित कंपनी के कार्यालय और घर की छानबीन में जुटी हुई है।
ममता से मिले नीतीश-तेजस्वी, भाजपा के खिलाफ आवाज बुलंद
आयकर चोरी से जुड़ा है मामला
मिली जानकारी के अनुसार आयकर की टीम ने पटना के शास्त्रीनगर स्थित आवास में छापेमारी के दौरान 25 लाख रुपया नगद किया है। वहीं ऊर्जा स्टेडियम के पास स्थित कंपनी के कार्यालय भारी मात्रा में दस्तावेजों को जब्त किया गया। बता दें कि आय कर की चोरी को लेकर आयकर विभाग द्वारा ये कार्रवाई की गई है। अभीतक कारोड़ों रुपये की टैक्स चोरी की बात सामने आई है। खास बात ये है कि कलसी कंपनी बिहार की कई सरकारी कार्यालयों के मेंटेनेंस का भी करती है। सचिवालय, पुलिस मुख्यालय समेत अन्य कई बड़े सरकारी कार्यालयों के मेंटेनेंस का ठेका इसी कंपनी के पास है। बिहार के कई चर्चित सरकारी भवन का निर्माण भी इस कंपनी ने कराया है।
कई अन्य राज्यों में भी छापेमारी
आयकर की टीम ने बिहार के लावा कई नए राज्यों में भी छापेमारी की है। जिन शहरों में छापेमारी उसमें रांची, कोलकाता, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और हिमाचल में शामिल है। सिर्फ कोलकाता और दिल्ली कंपनी में 10 से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई की गई है। बीते दिन बुधवार की दोपहर से देर रात तक आयकर विभाग की कार्रवाई चलती रही। आज भी छापेमारी जारी रहने की संभावना है। आयकर की टीम ने जो दस्तावेज जब्त किए हैं उसमें आय छिपाने और दूसरे स्थानों पर निवेश के तथ्य सामने आए हैं।