रामनवमी को लेकर बिहार और देश के सभी मंदिरों में विशेष तैयारी की जा रही है, तो पटना का प्रसिद्ध महावीर मंदिर इस बार की रामनवमी में अलग दिखने दिखा। इस वर्ष रामनवमी के मौके पर हनुमान जी को 12 लाख से अधिक राशि के सोने के हार और मुकुट पहनाया गया हैं। मंदिर के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार से रामनवमी के नवरात्र का पहला दिन शुरू हो रहा है। इस बार सबसे खास है कि नवरात्रि का पहला दिन मंगलवार हुआ है। इस मौके पर महावीर मंदिर की ओर से कल से ही दो विग्रह वाले हनुमान जी को सोने का मुकुट पहनाया जाएगा।
आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि भारत सरकार की संस्था मेटल्स एंड मिनरल्स ट्रेडिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया से एकदम शुद्ध सोना खरीदकर चेन्नई की एजेंसी से स्वर्ण जड़ित मुकुट और हार बनवाए गये हैं। इसमें 24 कैरेट के 999.9 की शुद्धता का 160 ग्राम सोना लगा है। सोने की कीमत 10.99 लाख रुपये है। मुकुट और हार बनवाने पर 1.24 लाख रुपये खर्च हुए हैं। शुद्ध सोने से बने स्वर्ण जड़ित मुकुट और हार के इस जोड़े की कुल कीमत 12.23 लाख रुपये है। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि 9 अप्रैल को नव संवत्सर वर्ष प्रतिपदा और मंगलवार के अति शुभ संयोग पर हनुमानजी इसे धारण करेंगे।
महावीर मंदिर पर होगी हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा
रामनवमी की तैयारी को लेकर उन्होंने बताया कि पिछले 2 सालों से हम लोग रामनवमी के मौके पर महावीर मंदिर पर ड्रोन से फूलों की वर्षा करवा रहे थे, लेकिन इस बार हम लोगों का प्लान है कि हेलीकॉप्टर से महावीर मंदिर पर फूलों की वर्षा हो। इसके साथ ही कल से लगातार दरिद्र नारायण भोज मंदिर में कराया जाएगा। इस बार रामनवमी में 25000 किलो से अधिक नैवेद्यम प्रसाद की बिक्री होने टारगेट रखा गया है। जो लगभग एक करोड़ रुपए की राशि के बराबर का है।
कुल मिलाकर इस बार रामनवमी में महावीर मंदिर काफी खास दिखने वाला है। भक्तों के व्यवस्था के लिए स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं दिखेगी। हर भक्त को दर्शन करके जाए यही मंदिर प्रशासन की प्राथमिकता होगी।