बिहार सरकार भले ही सुशासन का दावा कर ले लेकिन इस दावे की पोल खुल ही जाती है। अधिकारियों की बढ़ती घूसखोरी से सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि सरकार में बैठे लोग भी परेशान है। ऐसा ही एक मामला रोहतास से सामने आया है। जहां डिहरी से राजद विधायक फते बहादुर सिंह ने अपनी ही सरकार को आईना दिखाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रोहतास जिला के DM तथा SP पर अवैध कारोबार को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने टि्वटर पोस्ट में लिखा है कि रोहतास जिले के भ्रष्टाचार का जड़ DM और SP हैं।
DM और SP पर भ्रष्टाचार का आरोप
दरसल रोहतास बालू के अवैध करोबार के लिए खबरों में बना रहा रहता है। कई बार बालू के अवैध अरोबर में प्रशासन के मिलीभगत सामने आ चुकी है। कई अधिकारियों को खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई की जांच चल रही है। पहले के कई SDM तथा SDPO पर कार्रवाई भी हो चुकी है। इन सब के बीच सत्ताधरी दल के विधायक ने ही DM और SP पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर विधायक एक पोस्ट के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।
विधायक ने सोशल मीडिया पर किया शेयर
डेहरी से राजद विधायक चुने फतेह बहादुर सिंह ने मंगलवार को अपने टि्वटर अकाउंट से पोस्ट किया कि रोहतास जिला के डीएम और एसपी के संरक्षण में धड़ल्ले से चल रहे हैं सभी अवैध कारोबार उन्होंने अपने दूसरे पंक्ति में लिखा कि रोहतास जिले का भ्रष्टाचार का जड़ DM और SP है। इतना ही नहीं अपने ट्विटर अकाउंट से किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया जिसके बाद उनके कई समर्थकों ने भी उनके सोशल मीडिया के पोस्ट को लाइक कॉमेंट तथा शेयर करना शुरू कर दिया। जिसके बाद अपने बचाव में रोहतास के SP विनीत कुमार ने इन खबरों को अफवाह बताया है।