रोहतास जिले के नगर थाना सासाराम क्षेत्र अंतर्गत इमली आदम खां मुहल्ले में पैसा लेन-देन के मामले में मारपीट के साथ धारदार हथियार के हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों घायलों का इलाज सदर अस्पताल सासाराम में चल रहा है।
घायलों में शोएब आलम,अमन आलम तौफीक आलम तथा समर आलम शामिल है। पीड़ित अमन आलम ने मीडिया को बताया कि इमली आदम खां मोहल्ला स्थित मेरे घर में घूसकर लोगों द्वारा दरवाजा तोड़कर अचानक धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसकी शिकायत नगर थाना सासाराम में की गई है।
लेकिन मामले में अब तक दोषियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। वहीं, फिलहाल दो गंभीर घायलों का इलाज सदर अस्पताल सासाराम में चल रहा है।