पश्चिम चंपारण के डीएम दिनेश कुमार राय ने गुरुवार को गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, कुमारबाग का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान वर्कशॉप, डिजिटल लैब, रीडिंग रूम, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर सेंटर आदि का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। वर्कशॉप निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यूनिवर्सल टेस्टिंग मशीन, लेथ मशीन, कारपेन्ट्री, फ्रान्ट्री, फिटिंग शॉप, बेल्डिंग आदि मशीनों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि वर्कशॉप एवं सभी लैबों का यूज किया जाय तथा छात्र-छात्राओं को प्रैक्टिकल भी कराना सुनिश्चित किया जाए। वर्कशॉप एवं लैब का समुचित लाभ छात्र-छात्राएं लें, इसे सुनिश्चित किया जाए।
मेस एवं कैंटीन निरीक्षण के दौरान डीएम दिनेश कुमार राय ने निर्देश दिया कि छात्र-छात्राओं को गुणवता के साथ खान-पान की सामग्री मुहैया करायी जाय। खाना बनाने के दौरान स्वच्छता का पूरा ख्याल रखा जाए। छात्र-छात्राओं को निर्धारित मेन्यू के अनुरूप ससमय खाना-नाश्ता उपलब्ध करायी जाए। जिलाधिकारी द्वारा बालक एवं बालिका छात्रावासों का भी निरीक्षण किया गया तथा उन्होंने वार्डेन सहित छात्र-छात्राओं से मुलाकात की। जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं से इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई के बारे में पूछा। छात्र-छात्राओं ने बताया कि यहां पढ़ाई अच्छे तरीके से हो रही है, प्रैक्टिल कराया जा रहा है। कम्प्यूटर सेंटर एवं लाईब्रेरी से उन्हें पढ़ाई करने में मदद मिल रही है। उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है।
जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि नियमित रूप से क्लास करें। एक बेहतर इंजीनियर बनकर देश की सेवा कीजिए और इंजीनियरिंग कॉलेज, कुमारबाग का नाम रौशन कीजिए। उन्होंने प्राचार्य सहित शिक्षकों को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से छात्र-छात्राओं को पढ़ायें तथा उन्हें एक बेहतर इंजीनियर बनायें। जिलाधिकारी द्वारा प्रिसिंपल तथा वार्डेंन को निर्देश दिया गया कि छात्र-छात्राओं को किसी तरह की परेशानी हो, इसका विशेष ख्याल रखा जाय। इनकी सुरक्षा भी बेहद आवश्यक है। सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहनी चाहिए। उन्होंने वार्डेंन को सख्त निर्देश दिया कि भी तरह की व्यवस्थाएं ठीक रहनी चाहिए। छात्रावास में छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लाईब्रेरी में इंजीनियरिंग के अलावे बच्चों की अभिरूचि से संबंधित भी विभिन्न पुस्तकों को रखा जाय। इसके साथ ही कम से कम दो हिन्दी एवं दो अंग्रेजी न्यूजपेपर की भी व्यवस्था की जाय।
निरीक्षण के क्रम में प्रिसिंपल द्वारा बताया गया कि अबतक इंजीनियरिंग कॉलेज के 27 बच्चों का प्लेसमेंट अच्छी कंपनियों में हो गया है। साथ ही प्रिंसिपल ने यह भी बताया कि मेन रोड से इंजीनियरिंग कॉलेज तक आवागमन के लिए नयी सड़क का निर्माण अतिआवश्यक है। साथ ही डेडिकेटेड विद्युत कनेक्शन की भी आवश्यकता है। जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग को निर्देश दिया गया कि अविलंब सड़क निर्माण की दिशा में कार्रवाई करें तथा सड़क का निर्माण कराना सुनिश्चित किया जाय। कार्यपालक अभियंता, विद्युत को निर्देश दिया गया कि शीघ्र इंजीनियरिंग कॉलेज हेतु डेडिकेटेड विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के परीक्षा हॉल में संचालित बीटेक 07 सेमेस्टर परीक्षा का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी परीक्षा हॉल संख्या-30, 32, 53, 55, 76 एवं 78 पहुंचे तथा वीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि बीटेक 07 सेमेस्टर की परीक्षा को पूर्ण कदाचारमुक्त कराना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन हेतु जारी विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। इस अवसर पर एएसडीएम, बेतिया अनिल कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी सुजीत कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी अनंत कुमार, प्रिसिंपल विजय कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।