गुजरात के सूरत से बिहार के छपरा आने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के खुलने के दौरान सूरत स्टेशन पर भगदड़ मच गई। सूरत स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन पहुंची, जनरल बोगी में चढ़ने वालों में आपाधापी मच गई। इस कारण भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई है। जबकि चार से अधिक लोग बेहोश हो गए हैं।