भागलपुर में एक उच्च विद्यालय के शिक्षकों को 200 विद्यार्थियों ने 10वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं आने विद्यालय में तालाबंदी कर दी। शिक्षकों को कमरे में बंद कर दिया। पांच घंटे सभी शिक्षक बंधक बने रहे। छात्र-छात्राएं विद्यालय परिसर में ही धरने पर बैठ गए। सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक स्कूल परिसर में छात्रों का हंगामा जारी रहा।
1010 रुपये का शुल्क भी जमा किया था: विद्यार्थी
छात्र कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। वह शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। रंजीत कुमार, राखी कुमारी सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं ने कहा कि हमने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 1010 रुपये का शुल्क भी जमा किया था। इसके बाद भी 10वीं की परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं आया। ऐसे में हमलोग अब परीक्षा नहीं दे सकेंगे। हम लोगों का एक वर्ष बर्बाद हो जाएगा। पांच दिनों से एडमिट कार्ड के लिए विद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।
परीक्षा दिलावाए जाने का आश्वासन
सूचना पर दोपहर तीन बजे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) माध्यमिक शिक्षा नितेश कुमार, बीडीओ प्रभात केसरी, अवर निरीक्षक विनोद कुमार विद्यालय परिसर पहुंचे। डीपीओ ने छात्रों को आश्वस्त किया कि कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में फॉर्म भरवा कर सभी छूटे हुए परीक्षार्थी को परीक्षा दिलवाया जाएगा। प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।