लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर बिहार में भाजपा के दिग्गज नेताओं का दौरा जारी है। आज बिहार में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह सीतामढ़ी और मधुबानी में जनसभा करने वाले हैं। वहीं कल, 15 मई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिवहर में जनसभा को संबोधित किया था। बीजेपी नेताओं के बिहार दौरे को लेकर पूर्व मंत्री और राजद नेता तेजप्रताप यादव ने कहा है कि किसी के भी दौरे से महागठबंधन को कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, महागठबंधन की जीत सुनिश्चित ।
‘स्लिप ऑफ टंग’ हो गया होगा
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के बयान पर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनको ‘स्लिप ऑफ टंग’ हो गया होगा। वो कहना चाहते थे कि भाजपा दलदल है। वो अपने आप को कह रहे थे और कहा गया राजद। राजद के बिना इनकी दाल गलती नहीं है। इनकी रोजी रोटी राजद से ही चलती है। अच्छी बात है राजद का नाम जपते रहें और INDIA गठबंधन जीतता रहे।
बिहार से ‘बाहर निकले’ लालू यादव, लिखा देशवासियों के नाम ‘पत्र’
बता दें कि जेपी नड्डा ने कल, 15 मई को पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में लवली आनंद के लिए वोट अपील करने की अपील की। इस दौरान नड्डा ने राजद और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। नड्डा ने कहा कि राजद का मतलब R से रिश्वतखोरी,J से जंगलराज और D से दलदल है। उन्होंने कांग्रेस के घोटालों का भी जिक्र किया। कहा-चाहे पाताल हो या समुद्र, अंतरिक्ष और जमीन में कांग्रेस ने घोटाले किए। हद तो तब हो गई, जब इनके सहयोगी लालू जी चारा खा गए। नौकरी के नाम पर जमीन ले ली।