पटना के नेहरु नगर में चोरी की वारदात हुई है। चोरों ने एक घर से लाखों रुपये के गहने चुरा लिए। पीड़ित ने पाटलिपुत्र थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। दरअसल पीड़ित रणजीत कुमार पटना के पाटलिपुत्र थाने अंतर्गत नेहरु नगर कॉलोनी में एक किराए के मकान (मकान मालिक – अश्विनी कुमार,मकान संख्या 475) में रहते हैं। इसी महीने की 22 तारीख को वे सपरिवार अपने पैतृक गाँव बरियारपुर ,मोतिहारी,पूर्वी चंपारण गए हुए थे। जब इसी महीने की 27 तारीख को वापिस अपने पटना निवास पर आए तो देखा कि फ्लैट के मुख्य दरवाज़े का टाला टूटा हुआ था। अन्दर प्रवेश किया तो देखा कि सभी कमरों के दरवाजों पर लगे ताले टूटे हुए थे। अपने कमरे की जांच की तो पाया कि उनके अलमारी का लॉक टूटा हुआ है। समझते देर न लगी कि चोर सोने के आभूषण उड़ा ले गए हैं। बाकी अन्य कमरों और हॉल के सामान बिखरे पड़े थे। पीड़ित द्वारा थाने में दर्ज की गयी प्राथमिकी में चोरी हुए गहनों का विवरण दिया है। जिसमे एक मंगलसूत्र , एक गले का हार, चार कंगन , एक जोड़ी कान के झुमके, हनुमान जी और दुर्गा जी के दो लॉकेट और बच्चियों के कान तथा नाक की बालियाँ शामिल हैं। पीड़ित ने बताया कि फ्लैट से बाहर आ के जांच करने पर उन्होंने पाया कि मकान मालिक के फ्लैट का भी ताला टूटा पडा था।साथ ही उनके भी अलमारी का लॉक टूटा हुआ था।