बिहार में फिर पकड़ौआ विवाह का चलन बढ़ रहा है। हाल में एक शिक्षक के पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया था। अब राजधानी पटना में एक भाई ने पिस्टल की नोंक पर युवक का खुसरूपुर थाना चौराहे के पास उठा लिया और बहन से जबरन शादी करा दी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने युवक की पहचान कर उसके फूफा को सूचना दी, जिसके बाद मामला पुलिस के पहुंचा। अपह्त युवक की पहचान बाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अगवानपुर निवासी विनोद यादव के बेटे गोलू उर्फ राहुल कुमार के रूप में हुई है। पुलिस जांच में पता चला कि मामला पकड़ौआ विवाह का है। युवती के भाई ने बहन के प्रेम-प्रसंग की भनक लगने पर युवक को हथियार के बल पर अगवा किया है। सालिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझौली बीघा गांव में उसकी शादी करा दी। फिर दोनों को विवाह निबंधन के लिए कोर्ट ले गया।
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा युवक
थानाध्यक्ष गंगा सागर सिंह ने बताया कि किसी पक्ष ने लिखित सूचना नहीं दी है। वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। राहुल मियांटोली खुसरूपुर में फूफा अजय सिंह के घर पर रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है। अजय के मुताबिक किसी ने कॉल कर गोलू को बुलाया। इस पर वह घर से निकला था। कुछ समय बाद सूचना मिली कि गोलू का अपहरण हो गया है। सूचना मिलने पर एसडीपीओ सियाराम यादव, थानाध्यक्ष गंगा सागर सिंह, अपर थानाध्यक्ष राघवेंद्र झा, अनि शशि शेखर सिंह दलबल समेत युवक की बरामदगी के लिए फतुहा के संभावित गांव सोनारू में छापेमारी की थी।
29 नवंबर को शिक्षक का हुआ था पकड़ौआ विवाह
29 नवंबर को ही बीपीएससी द्वारा चयनित शिक्षक को विद्यालय में पढ़ाने के दौरान अगवा कर जबरन शादी कराई गई थी। घटना पातेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेपुरा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की थी। शिक्षक गौतम कुमार को पुलिस ने बरामद कर एक आरोपी को जेल भेज दिया था। बाद में शिक्षक ने युवती को अपनाने से इन्कार कर दिया था।